रात को चिल्लाता था कोरोना मरीज, अचानक सुबह मिला इस हालत में, मचा हड़कंप | Nation One
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है। इस महामारी ने लोगों के दिल और दिमाग पर गहरा असर डाला है। झारखंड के गढ़वा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर कोविड संक्रमित शख्स ने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस घटना से पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
अस्पताल में अन्य कोविड मरीजों का कहना है कि जब से यह शख्स 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुआ था। तभी चीख चिल्ला रहा था। रात में भी दूसरे मरीजों को सोने नहीं देता था।
बताया जा रहा है कि मरीज की रिकवरी भी ठीक थी लेकिन उसने अचानक 18 अप्रैल को खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है पर अब तक मृतक ने सुसाइड क्यों किया इसका खुलासा नहीं हो सका है।