शीतला माता मेले में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
आगरा में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच शीतला माता देवी मंदिर में उमडी भक्तों की भीड। वहीं गोद में छोटे बच्चों को लेकर भारी संख्या में माता के भक्त पहुंचे है। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बताया जा रहा है। इसे देखते हुए कोरोना के केस कम होने के बाद भी स्कूल नहीं खोले गए हैं।
ऐसे में आगरा में केंद्रीय हिंदी संस्थान, खंदारी रोड के पास स्थित शीतला माता के मंदिर में भक्तों का सैलाब उमडा, सोमवार को शीतला माता के मेले में सुबह से ही भक्तों की भीड उमड पडी है, पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है।
शीतला माता देवी के मेला में सोमवार सुबह से ही मंदिर में भीड उमड़ पडी, अधिकांश माता पिता अपने बच्चों को गोद में लेकर माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे। मास्क भी नहीं लगे हुए हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो दूर की बात है। धक्का-मुक्की के बीच भक्त शीतला देवी मां के दर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि जहां एक तरफ सरकार ने कोरोना संक्रमण के चलते भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा में भक्तों के संग रथयात्रा निकालने पर पाबंदी लगाई गई है। वहीं दूसरी और शीतला माता देवी मंदिर में लगे मेले में उमडी भक्तों की भीड पर क्या प्रशासन को कोरोना संक्रमण का डर नहीं है? जहां देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है, वहां पर प्रशासन द्वारा मेले में भक्तों को जाने देने की अनुमति अपने आप में बहुत बड़ी लापरवाही है।