इन दिनों सोशल मीडिया का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग वीडियो, तस्वीरें शेयर करते हैं और देखने वालों को हैरत में डाल देते हैं। सोशल मीडिया में बिग बॉस का भी खुमार लोगों के सिर चढ़ा हुआ है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जो बिग बॉस ओटीटी की विनर की है। इस एक्ट्रेस ने हाल ही में बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया था।
पुरुष लिबास में नजर आने वाली इस टीवी एक्ट्रेस को देख हर कोई हैरान हो जाएगा। दिमाग पर जोर लगाने पर भी समझ नहीं आएगा कि ये आखिर कौन है।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक एक्ट्रेस ने एक ऐसा मेकअप किया है, जिसे देख आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे। ये कोई और नहीं, बल्कि बिग बॉस ओटीटी की विनर रह चुकी दिव्या अग्रवाल है।
एक्ट्रेस के इस अंदाज ने सभी को हैरान कर दिया है। दिव्या हाल ही में बाला जी वेब सीरीज कार्टेल में नजर आईं थी। यह उसी का लुक है। इस तस्वीर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
एक्ट्रेस इस तस्वीर को शेयर करने के बाद वे कहती हैं कि कार्टेल देखने के बाद मेरा मूड। कार्टेल की सक्सेस के बाद टीम को बधाई देने का मौका नहीं मिला। यह शो काफी शानदार था। एकता कपूर मैम मुझपर विश्वास रखने के लिए आपका आपका धन्यवाद।
आपको बता दें कि दिव्या अग्रवाल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी लाइमलाइट में हैं। वे वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में हैं। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिनों वायरल होती रहती हैं।