Uttarakhand के 36 पुलों का हाल गुजरात के मोरबी पुल जैसा, CM Dhami ने दिए निर्देश
उत्तराखंड से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. आपको बता दें उत्तराखंड के 36 पुलों पर मोरबी पुल जैसा हादसा होने की आशंका जताई गई है. दरअसल गुजरात के मोरबी हादसे के बाद उत्तारखंड सरकार ने एक ऑडिट कराया.
5 जोन में कराए गए सेफ्टी ऑडिट
ये ऑडिट 3 नवंबर को सीएम धामी के निर्देशों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में 5 जोन में कराए गए सेफ्टी ऑडिट में 36 पुल यातायात के लिए खराब स्थिति में पाए गए हैं.
इतने पुलों की सौंपी सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट
उत्तराखंड के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि पीडब्लयूडी विभाग ने राज्य के 3262 में से 2618 पुलों की सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है. पीडब्लयूडी विभाग के प्रधान सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि सरकार को सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट मिल चुकी है.
3 सप्ताह में ऑडिट रिपोर्ट पेश करने के निर्देश
साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रिज बैंक स्थापित करने के निर्देश सरकार द्वारा दे दिए गए हैं. ताकि नए पुलों का निर्माण किया जा सके. खबरों के अनुसार अधिकारियों को तीन सप्ताह में यह ऑडिट रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए.
इसके पीछे सरकार का एक मात्र मकसद है कि इन जर्जर पुलों को जल्द से जल्द नए पुलों में तबदील कर दिया जाए, जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना न हो सके.
केबल पुल ढहने से हुई 135 मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 अक्टूबर को गुजरात के मोरबी शहर में केबल पुल के ढहने से 135 लोगों की मौत हो गई थी.जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
स्थानीय प्रशासन और अन्य एजेंसियों के साथ भारतीय तट रक्षक, भारतीय नौसेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को राहत एवं बचाव कार्य में शामिल किया गया था. ये पुल 143 साल पुराना था.