खिलेगा खुशी से आपके चेहरे का रंग, जब अपने सपनों का घर लोगों आप एमडीडीए संग | Nation One
वाह क्या कमरा है, वाह क्या किचन है, वाह क्या बालकनी है
जी हां एमडीडीए के साथ ये सब आपका हो सकता है। जैसे की आपको ज्ञात हो कि एमडीडीए आवास उत्सव आंफर के तहत आपको 3,2,1 बीएचके फ्लेट में छूट दे रहा है। तो फिर देर किस बात की, जल्दी करें और एमडीडीए संग बनाए अपने सपनों का घर, क्योंकि एमडीडीए आवास उत्सव ऑफर सिर्फ सिमित समय यानि 31 दिसंबर तक ही है।
जानकारी के लिए बता दें कि एमडीडीए में आपको फ्लैट के साथ-साथ कई अच्छी सुविधाएं भी मिलेगी। जैसे की फ्लैट से चन्द दूरी पर आईएसबीटी मॉल मल्टीप्लेक्स है, और 3 किलोमीटर की दूरी पर 12 प्रतिष्ट्रित स्कूल हैं। इसके अलावा आपको पार्किंग की सुविधा, जिम, योग केंद्र, फायर सुविधा, पूल जैसी कई सुविधाए मिलेंगी।
फ्लेटस की पूरी जानकारी आप एमडीडीए की वेबसाइट mddaonline.in से लें सकते है। और अगर फ्लैट्स को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो आप एमडीडीए की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करके प्रॉपर्टी इंक्वायरी फॉर्म पर जाकर आपना नाम पता डालकर अपना सवाल पूछ सकते है। जिसका 24 घंटे के अंदर एमडीडीए आपको उत्तर दे देगा।
बताते चले कि एमडीडीए से फ्लैट लेने का सबसे बड़ा फायदा सस्ता और गुणवत्ता की गांरटी है। वहीं एमडीडीए उत्तराखंड सरकार का उपक्रम और भरोषे का साथी है। यहीं कारण है कि मजबूती और सुंदरता के मामले में एमडीडीए का कोई जवाब नहीं है।
****************************************************************
ADVT.