नैनीताल: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिस कारण अब यह ठंड अब जानलेवा साबित हो रही है। बता दें कि नैनीताल के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास एक शव बरामद किया गया। बताया जा रहा हैं कि युवक की मौत ठंड की वजह से हुई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: जिंदगी और मौत से लड़ रही है पौड़ी में जिंदा जली छात्रा, हालत गंभीर होने पर अब दिल्ली किया रेफर
वही मिली जानकारी के अनुसार युवक मूल रूप से अल्मोड़ा का रहने वाला है,और लंबे समय से नैनीताल में नाव चलाने और चाय पिलाने का काम कर रहा था। युवकी की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। पिछले कुछ दिनों से नैनीताल में लगातार हो रही बर्फबारी से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बर्फबारी से अब ठंड में भी काफी इजाफा हुआ है। हालांकि कुछ राहत के लिए प्रशासन द्वारा जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है. बता दें कि प्रदेश में पहली मौत पिथौरागढ़ में हुई थी।