मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने सपरिवार थाली बजाकर सभी कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की | Nation One

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अपने आवास में सपरिवार थाली बजाकर कोरोना वायरस से बचाव में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस व एसडीआरएफ कर्मियों सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

वहीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने जनता कर्फ़्यू को सफल बनाने के लिए प्रदेश वासियों का धन्यवाद दिया है। राज्यपाल ने करोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च तक घोषित लॉकडाउन का नियम पूर्वक पालन करने की अपील भी की है।

राज्यपाल ने कहा है कि प्रदेशवासी घबरायें नहीं, सरकार द्वारा सभी आवश्यक वस्तुओं और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। लोग अपने घरों में रहें और स्वयं को तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने भी सायं 5 बजे दीप प्रज्जवलन कर, अपने परिजनों के साथ ताली बजाकर covid-19 से लड़ रहे लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।