डाक विभाग का बदला चेहरा, बैंक में जमा पैसा अब पोस्ट ऑफिस से भी निकाल सकेंगे
बैंक घर से बहुत दूर है या बैंक में लंबी लाइन लगी है तो आपके लिए अच्छी खबर है कि अब आप बैंक खाते में जमा अपने पैसे को डाक घर से भी निकाल सकेंगे। यानी पैसा निकालने के लिए अब आपको बैंक जाना ही नहीं होगा। अपने घर के नजदीकी डाकघर से भी आप अपने बैंक अकाउंट का पैसा निकाल सकते हैं।
इसके लिए जरूरी है कि आपके बैंक खाते से आपका आधार लिंक होना चाहिए। यदि आपने अपने बैंक खाते से अपने आधार कार्ड को लिंक कराया है तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। पूरे देश में इसके लिए आधार इनबिल्ड पेमेंट सिस्टम लागू किया गया है।
सहारनपुर मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर नरसिंह ने बताया कि बैंक खाता आधार से जुड़ा होने के बाद व्यक्ति डाकघर से पैसा निकाल सकेगा। यह सब इंडिया पोस्ट पेमेंट योजना से संभव होगा। इस योजना के तहत देश के 1.55 लाख डाकघरों को जोड़ा जा रहा है। पोस्ट पेमेंट स्कीम के तहत बैंक के माध्यम से डाक विभाग देशभर में बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराएगा और इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक योजना गांव में ही बैंक को लेकर आएगी। दरअसल डाकघर की शाखाएं गांव-गांव तक हैं और इस योजना के बाद जब बैंक ग्राहक इन शाखाओं से भी पैसा निकाल सकेंगे। तो साफ है कि बैंक चलकर गांव पहुंच जाएगा यानी बैंक ग्राहक अपने गांव में ही डाकघर से पैसा निकाल सकेंगे। प्रवर अधीक्षक के अनुसार 7 फरवरी तक अभियान चलाकर खाते भी खोले जाएंगे। अगर आपको भी डाकघर में अपना खाता खुलवाना है तो इसके लिए सिर्फ 100 और मोबाइल नंबर होना जरूरी है। इस तरह डाकघर में डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी मिलेगी।