बजरंग दल द्वारा भव्यता के साथ मनाया गया चैत्र वर्ष प्रतिपदा सनातनी नववर्ष | Nation One
बजरंग दल व हनुमत सेवा समिति महानगर देहरादून की ओर से पलटन बाजार स्थित हनुमान मंदिर मे चैत्र वर्ष प्रतिपदा सनातनी नववर्ष भव्यता के साथ मनाया गया। जिसमें सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के साथ नववर्ष की बधाइयां दी गई और बदाम की ठंडाई प्रसाद सभी भक्तजनों को वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन हनुमत सेवा समिति के संरक्षक पंडित उदय शंकर भट्ट व व्यापारी मुकेश भोला, वीना भोला ने किया।
बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा ने कहा की हिंदू जागृति के कारण हिंदू अपने मान बिंदुओं की रक्षा के लिए तत्पर है और पाश्चात्य संस्कृति द्वार थोपे गए चारित्रिक पतन वाले बिंदुओं को दरकिनार करते हुए आगे बढ़ता चला जा रहा है और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए सनातन संस्कृति की रक्षात्मक अपने मान बिंदुओं के लिए हिंदू समाज जागृत है।
चैत्र वर्ष प्रतिपदा वही सनातन मान बिंदुओं का अनुपालन है। जिस कडी को मजबूत करते हुए बजरंग दल व हनुमंत सेवा समिति के माध्यम से यह सुंदर कार्यक्रम का आयोजन पलटन बाजार हनुमान मंदिर पर किया गया। कार्यक्रम को इतनी भव्य और दिव्यता के साथ किया गया, जिससे सामूहिक हनुमान चालीसा वह शिव रुद्राष्टकम का पाठ किया गया और तत्पश्चात बदाम की ठंडाई का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य हनुमत सेवा समिति के संरक्षक उदय शंकर भट्ट, अध्यक्ष संदीप वाधवा, विजय गुप्ता विश्व सेवा प्रमुख हरीश कोहली, सुरेश गुप्ता, मनोज तोमर, मुकेश भोला, संजय तोमर, आशीष बलूनी, कमल बिजलवान, मोहित जयसवाल, अमन स्वेडिया, अखिल अग्रवाल, नरेंद्र चौहान, गोरा भाई, मनोज जुनेजा व अन्य दर्जनों बजरंग दल में हनुमत सेवा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।