
केंद्र ने डिजिलॉकर को दी मान्यता, अब वाहन से जुड़े दस्तावेज कभी भी देखे जा सकेंगे…
देहरादून: वाहन चालकों के लिए एक खुशखबरी है। बता दे कि अब चालकों को गाड़ी की आरसी,ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस साथ में नहीं रखने होंगे। जल्द ही वाहन चालकों को इस झंझट से छुटकारा मिल सकता है। अब वाहन चालक मोबाइल एप के जरिए अपने दस्तावेजों को सेव करके रख सकता है, जो कि चालान के वक्त मान्य होंगे।
जिसमें कहा गया है कि जनपदों में जब…
आपको बता दे कि राज्य में इसकी मान्यता को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से अनुमति मांगी गई थी। केंद्र से मान्यता के बाद गुरूवार को यातायात निदेशक केवल खुराना ने सभी जिलों को इसके निर्देश दिए है। जिसमें कहा गया है कि जनपदों में जब ई-चालान मशीन से चालान शुरू हो जाएगा उसके बाद डिजिलॉकर पूरी तरह से मान्य होगा।
इसके बाद गाड़ी के सारे दस्तावेज और डीएल स्कैन…
ऐसे करेंगे इस्तेमाल: मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर में डिजिलॉकर एप है। अगर कोई इस्तेमाल करना चाहता है तो एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद गाड़ी के सारे दस्तावेज और डीएल स्कैन कर इसमें डालने होंगे। जो कि इस लॉकर में सेव हो जाएंगे। जोकि कहीं भी एक क्लिक में देखे जा सकते हैं। केंद्र ने प्रदेश में डिजिलॉकर को मान्यता दे दी है। इससे दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे और कभी भी आसानी से देखे जा सकेंगे।