कैबिनेट मंत्री ने कार्य पूरा न होने पर अधिकारियों को जमकर लगाई लताड़ | Nation One
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार नगर निगम के सभी पार्षदों और अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान सभी पार्षदों के वार्डों में आ रही समस्याओं को भी जाना और अधिकारियों से सवाल जवाब तलब किया। सही जवाब न दे पाने पर मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई और शहर की दिक्कतों को दूर करने के लिए 10 दिन का समय भी दिया।
वहीं हरिद्वार में पानी, सीवेज, घरेलू गैस और भूमिगत विधुत लाइन के लिए विभागों द्वारा गली मोहल्लों में खोदे गए गड्ढो को समय पर नहीं भरने पर सख्त रुख भी दिखाया। मंत्री मदन कौशिक ने साफ तौर से हरिद्वार जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि गड्ढो में यदि कोई भी व्यक्ति गिरकर चोटिल होता है, तो तत्काल संबंधित ठेकेदार और विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाही की जाए।
हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में पिछले कई महीनो से पानी, बिजली और घरेलू गैस की लाइन डालने का काम चल रहा है। लाइन डालने के लिए किये गए गड्ढो को भरने में संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते कई लोगो चोटिल हो रहे है। इसी से नाराज आज मंत्री द्वारा सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियो के साथ बैठक कर जल्द काम ख़त्म करने के निर्देश दिए।
मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि हरिद्वार क्षेत्र में जितने भी कार्य चल रहे है इन कार्यों को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों को 10 दिन का समय दिया गया है मेरे द्वारा जिला अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं, अगर कोई भी गड्ढे में गिर कर चोटिल होता है तो जिस विभाग द्वारा उस कार्य को किया होगा तो तत्काल उस विभाग के अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कराया जाए।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सभासद और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि अगर कार्य जल्द पूरे ना किए गए तो विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा विभागीय अधिकारी कितनी जल्दी इन समस्याओं को दूर कर पाते हैं।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट