बांदा में नहीं रुक रहा ओवरलोड धंधे का कारोबार
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देशों के बाद भी बांदा में ओवरलोड लाल धंधे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा जबकि खनिज निदेशक रोशन जैकब ने साफ-साफ शब्दों में एक पत्र के माध्यम से अधिकारियों को आदेशित किया था कि मध्य प्रदेश से बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा है जहां से ओवरलोड ट्रक निकाले जा रहे हैं जो कि बांदा से होकर प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंचते हैं।
जिसके चलते सड़क हादसे और सड़कें जर्जर हो रही हैं पर खनिज निदेशक के आदेशों की बांदा में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है आपको बता दें जनपद के मटोन्ध थाना अंतर्गत और भूरागढ़ के रास्ते से रोजाना रात करीब 2:00 बजे के बाद मध्य प्रदेश से आने वाले ओवरलोड ट्रकों की कतार लग जाती है और अधिकारी अपने अपने बिस्तरों में खर्राटे भरने लगते हैं फिर चाहे आप कितने भी फोन कर लीजिए किसी भी अधिकारी का फोन नहीं उठ सकता।
सूत्रों ने बताया की यह सारा खेल मिलीभगत से चल रहा है और बांदा प्रशासन का भी पैसा ट्रक वालों से मध्यप्रदेश में ही जमा करा लिया जाता है जिसके बाद ट्रक को वहां से छोड़ा जाता है सूत्रों ने बताया की ओवरलोड लाल कारोबार के इस खेल में जनपद के नामचीन अधिकारी शामिल है यही वजह है की धड़ल्ले से ओवरलोड फल फूल रहा है|
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन