पूर्व सीएम एनडी तिवारी की अस्थियां आज हरिद्वार में होगी विसर्जित…
हरिद्वार: यूपी उत्तराखंड के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी की अस्थियां आज हरिद्वार में विसर्जित की जाएंगी। वही स्व.तिवारी जी के भतीजे दीपक बल्यूटिया ने बताया कि सोमवार को परिजन स्व. तिवारी का अस्थि कलश लेकर कनखल (हरिद्वार) जा रहे हैं। अस्थि विसर्जन के बाद दिल्ली में स्व. तिवारी का क्रियाकर्म किया जाएगा। 29 अक्तूबर को दिल्ली में ही पीपलपानी होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी रविवार दोपहर बाद अनंत यात्रा पर चल दिए। उनके पुत्र रोहित शेखर तिवारी ने रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर 2.35 बजे उनको मुखाग्नि दी।
यह भी पढ़ें: ND तिवारी का आज चित्रशिला घाट पर होगा अंतिम संस्कार,अंतिम दर्शन को पहुंचे लोग…
इससे पहले काठगोदाम सर्किट हाउस से चित्रशिला घाट तक उनकी यात्रा में आम और खास सभी का हुजूम उमड़ पड़ा। ‘एनडी तिवारी अमर रहें’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा एनडी तेरा नाम रहेगा’ ‘संघर्ष किया है संघर्ष करेंगे, विकास किया है विकास करेंगे’ के नारों से लोगों ने अपने प्रिय नेता के प्रति सम्मान प्रकट किया।