हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में लोहा लेते हुए शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल का पार्थिव शरीर कल देहारदून पहुंचा। जिसके बाद आज उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। देश के लिए अपने प्राणों को त्याग देने वाले मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल आज उनका शरीर पंचतत्व मे विलीन हो गया। हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर शहीद के चाचा जगदीश प्रसाद ढौंडियाल ने चिता को मुखाग्नि दी।
यह भी पढ़ें: नम आंखो से पत्नी ने शहीद को दी अंतिम विदाई, ‘आई लव यू विभू’ कहते हुए पार्थिव शरीर को चूमा
इस दौरान उनकी अंतिम विदाई देने सैकड़ों की तादाद में लोग आए हुए थे। सभी ने नम आंखों ने उनको विदाई दी। हर किसी की आंखें नम थी और जुबां पर बस एक ही नारा था कि ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, विभूति तेरा नाम रहेगा। हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम संस्कार किया गया। शहीद की चिता को उनके चाचा जगदीश प्रसाद ढौंडियाल ने मुखाग्नि दी।