एंबुलेंस से ही पैतृक गांव ले जाया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का पार्थिव शरीर | Nation One
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से ही उनके पैतृक गांव पौड़ी गढ़वाल के पंचूर यमकेश्वर में लाया जा सकता है।
एहतियात के तौर पर पौड़ी में उनके आवास पर तमाम सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।
पहले यह माना जा रहा था कि उनके पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया जाएगा, किंतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चिर परिचित छवि और शैली के चलते उन्हें अस्पताल से एंबुलेंस के माध्यम से ही गांव लाया जाएगा।