पंच तत्व में विलीन हुआ शहीद चित्रेश का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब
हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर के राजौरी IED ब्लास्ट में शहीद हुए देहरादून के मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर को आज उनके घर लाया गया। जिसके बाद आज हरिद्वार स्थित खड़खड़ी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। वही इस दौरान घाट पर शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई देने के लिए पूरा जनसैलाब उमड़ गया। पूरे गमगीन माहौल में सभी लोगों ने शहीद चित्रेश को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें: शहीद मेजर चित्रेश का पार्थिव शरीर पुहंचा घर, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
बता दें कि आज सुबह सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद चित्रेश के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होने शहीद को नम आंखों से विदाई दी। वही सुबह से ही शहीद के घर में लोगों को तांता लगा हुआ है। बेटे को तिरंगे में लिपटा देख घर वालों की आंखे नम हो गई। वही मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं शहीद को श्रद्धांजली देने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मेजर बिष्ट के घर पहुंचे।