पंच तत्व में विलीन होगा शहीद राजेश ऋषि का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

पंच तत्व में विलीन होगा शहीद राजेश ऋषि का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

हिमाचल: हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के नमज्ञा डोगरी में 20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में आने से शहीद हुए राजेश ऋषि का पार्थिव शरीर आज उनके घर पहुंचा। जिसके बाद आज उनको अंतिम विदाई देने के लिए हजारों तादात में लोग आए हुए है। बता दें कि शहीद राजेश ऋषि का पार्थिव शरीर 11 दिनों बाद बर्फ से निकाला गया है, जिसे रविवार को किन्नौर जिला से सोलन के नालागढ़ लाया गया है। बेटे को तिरगें में लिपटा देख मां की आंखे नम हो गई। वही आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘टोटल धमाल’ ने किया कमाल, 9 दिनों में कमाए इतने करोड़

बता दें कि बीती 20 फरवरी को ग्लेशियर की चपेट में आए लापता छह जवानों में से एक और का शव बरामद हुआ है। वही शनिवार सुबह 11 दिन बाद सोलन जिले के नालागढ़ निवासी 25 वर्षीय सैनिक राजेश ऋषि का शव मिला। सर्च ऑपरेशन के दौरान फिर उसी जगह ग्लेशियर आने से टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लापता जवानों को ढूंढने के लिए 500 लोगों की टीम जुटी है। शहीद राजेश ऋषि को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी पूह भेजा गया है। जिलाधीश किन्नौर गोपाल चंद ने कहा कि शहीद राजेश ऋषि के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव में भेज दिया जाएगा। किन्नौर के एडीएम शिव मोहन सैनी का कहना है कि शहीद राजेश ऋषि का शव पोस्टमार्टम करने के बाद सेना को सौंप दिया है।