शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर पैतृक गांव के लिए रवाना, पढ़ें पूरी खबर |Nation One
उत्तराखंड के टिहरी जिले के हिसरियाखाल क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौली के नौसिला तोक निवासी सेना के जवान गौतम लाल के नगालैंड में शहीद होने की खबर से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
घर के सबसे छोटे बेटे गौतम की शहादत के बाद से माता-पिता, भाई-बहन को रो-रोककर बुरा हाल है।
शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर सोमवार को एम्स ऋषिकेश के मोर्चरी में रखा गया था। आज सुबह 6:30 बजे ही उनका पार्थिव शरीर सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव टिहरी के नौली गांव (हिंसरियाखाल पट्टी) लिए रवाना हुआ।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एम्स ऋषिकेश पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बता दें, शहीद गौतम लाल के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नौली, कीर्तिनगर पहुंचेगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद गौतम लाल का बलिदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड को वीरभूमि कहते हैं, जब भी देश को जरूरत होती है। इस धरा के वीर जवानों ने देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं।
वीडियो