भाजपा विधायक की फिसली जुबान, इस बार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिया विवादित बयान
हरिद्वार: अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिहं चैंपियन एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में राष्ट्रपिता का दर्जा महात्मा गांधी से हटाकर भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर को मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से डोली उत्तरकाशी की धरती, दहशत में लोग
इतना ही नहीं उन्होने यह तक कह डाला कि भारतीय मुद्रा पर महात्मा गांधी की जगह आंबेडकर की फोटो लगनी चाहिए। इसके लिए प्रस्ताव पारित कर सीएम के माध्यम से पीएम मोदी तक भेजा जाएगा। रविवार को भीमराव आंबेडकर जयंती पर हुए कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों से उन्होंने यह बात कहीं।