दाढ़ी कटवाते ही बागपत के दरोगा जी हो गए बहाल | Nation One
बागपत : निलंबित दरोगा इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटवा ली और एसपी अभिषेक सिंह के सामने दाढ़ी कटवाकर पेश हुए. इसके बाद एसपी ने उन्हें बहाल कर दिया.
आपको बता दें कि, तीन बार हिदायत देने के बाद भी दरोगा इंतसार अली ने दाढ़ी नहीं कटवाई थी. दाढ़ी कटवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था. देवबंदी उलेमाओं ने इस पर नाराजगी जताई थी.
उन्होंने कहा था कि, हमारे धर्म में दाढ़ी रखना अनिवार्य है. दरोगा इंतसार अली ने भी तब यह कहा था कि, उसने दाढ़ी रखने की अनुमति मांगी थी लेकिन, नहीं मिली.
दाढ़ी रखने व अनुशासनहीनता पर एसपी अभिषेक सिंह ने रमाला थाने में तैनात रहे दरोगा इंतसार अली को 20 अक्टूबर को निलंबित कर दिया था.पीआरओ सेल वॉट्सएप ग्रुप पर दाढ़ी कटने के बाद दरोगा का फोटो डालकर मामले की जानकारी दी गई.