The Batman Movie Review : एक बार फिर मचाया बैटमैन ने भौकाल, सस्पेंस के साथ रोल में छाए रॉबर्ट पैटिनसन | Nation One
The Batman Movie Review: यह बात तो हम जानते है कि कल जानी 4 मार्च को ‘द बैटमैन’ मूवी रिलीज हो चुकी है। काफी लोग मूवी को पसंद कर रहे है। कहानियों की बात करें तो ‘द बैटमैन’ अन्याय के खिलाफ लड़ी जाने वाली ही कहानी है। वहीं मूवी के डायरेक्टर मैट रीव्स हर बार पहले ही आकर्षक दृश्य से सभी का ध्यान खींच लेते हैं।
मूवी के किरदार
बता दें कि मूवी मे एक विलन रिड्लर है, जो बहुत ही खतरनाक जिसका काम केवल भ्रष्ट लोगों को मौत के घाट उतारना है। मूवी मे दोनों के बीच की यह टकराहट काफी दिलचस्प है।
वहीं इसी बीच बैटमैन का किरदार निभी रहे रॉबर्ट पैटिनसन मास्क पहनकर सुपरहीरो वाली ड्यूटी निभाने के लिए आ चुके हैं लेकिन शहर के मेयर की हत्या ने अब उसकी Priorities को बदल दिया है। वहीं कहानी का प्लॉट और साजिश काफी गहराने लगती है।
The Batman Movie Review: बैटमैन की Entry
कहानी मे हर मर्डर के साथ किलर पहले की तरह सुराग छोड़ जाता है ताकि बैटमैन इसे सॉल्व करे। साथ ही यह खूंखार विलन पॉल डानो गॉथम सिटी के दो सबसे पावरफुल फैमिली से जुड़े गहरे रहस्यों को भी सॉल्व करता है, जिनका बैटमैन के साथ गहरा कनेक्शन भी है।
बता दे कि पूरी मूवी मे कोई भी सीन सूरज की रोशनी में नही है। देखा जाए तो ‘द बैटमैन‘ हॉलिवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म जैसे ‘Se7en’और ‘Saw’की याद दिलाती है, जहां विलन की पहचान छिपी है लेकिन उसका मकसद साफ होता है, क्योंकि वह लॉ एन्फोर्समेंट से एक कदम आगे चलता है।
इसे भी पढे – Dehradun: शादी का झांसा देकर युवती से कई बार दुष्कर्म, दहेज में मांगी कार | Nation One
को-राइटर पीटर क्रेग ने फिल्म के प्लॉट्स में कई ट्विस्ट रखे हैं ताकि वह ऑडियंस का उत्साह न खत्म होने दे औऱ लोगो को स्क्रीन से बांधे रखने का काम करे। हां लेकिन फिल्म मे कुछ ट्विस्ट ऐसे भी है जिनपर यकीन करना मुश्किल है। जैसे की सेलिना काइल यानी ज़ो क्रावित्ज़ का ट्रैक – यह टेक्स्टबुक है।
हर सीन मे है सस्पेंस
अगर ऐक्शंस की बात रे तो काफी दिलचस्प है, जिसमें घूंसे वाली मारपीट, विस्फोट और ड्रामेटिक अंदाज में कार चेज़ का सीन शामिल है लेकिन सब छोटी-छोटे Sequence में दिखाया गया है, जिससे ज्यादा असरदार नहीं बन पाता।
वहीं पूरी फिल्म में डार्कनेस है और कोई कॉमिक सीन नहीं है। लेकिन ऐसे कई बडे खुलासे है जो मूवी मे सस्पेंस बनाए रखते है। रॉबर्ट पैटिसन Opposite परिस्थितियों में भी शांत दिखते है जो फेंस को काफी आकर्षित करता है।
रॉबर्ट पैटिसन ने निभाया काफी पावरफुल रोल
रॉबर्ट पैटिसन बैटमैन के सूट में काफी पावरफुल नजर आते हैं । देखा जाए तो पैटिसन के पास वो जादू है जिसका मुकाबला कर पाना मुश्किल है।
वहीं ज़ोए क्रावित्ज़ खुद को कैटवुमन अवतार में शानदार तरीके से ढाल लेती है। कॉलिन फैरेल ही एक ऐसे किरदार हैं जो फिल्म में थोड़ी कॉमिडी रखते है औऱ बात करे पॉल डानो यानी विलन जिसका मकसद तो सही है लेकिन तरीका गलत।