कॉवरेंटाइन किए गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके को किया गया सील | Nation One
अमेठी के थानाक्षेत्र मुसाफिरखाना के एएच इण्टर कालेज में आइसोलेट किए गये एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक किलोमीटर परिधि के क्षेत्र को कैन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है। पुलिस व फायर सर्विस की सहायता से कैन्टेनमेन्ट जोन व सम्पूर्ण कस्बा मुसाफिरखाना, कोतवाली को सेनेटाइज का कार्य कराया गया है।
सम्पूर्ण क्षेत्र को 05 बैरियर व 04 गश्त पार्टी लगाकर लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है तथा एक्टिव सर्च केस अभियान चलाकर गठित टीमो के द्वारा घर घर जा कर लोगों की जांच का कार्य किया जा रहा है।
पुलिस कर्मी सर्वे टीमों में नियुक्त किये गये हैं जो घर घर जा करके सर्वे करने वाली टीम के साथ रहकर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं। आमजन को कोरोना वायरस के दृष्टिगत मुनादी कर लोगों से घरों में रहने, सुरक्षित रहने हेतु अपील कर जागरुक किया जा रहा है।
तो वहीं बैंक ऑफ इंडिया व बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के खुले रहने व भीड़ इकट्ठी रहने पर एसडीएम राम शंकर ने इसे लॉक डाउन व धारा 144 का उल्लंघन मानते हुए बैंक प्रबन्धक को नोटिस देते हुए कहा है कि अब लॉक डाउन व धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो भादवि धारा 188 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करा दी जाएगी।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट