“The Accidental Prime Minister” फिल्म को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, याचिका हुई खारिज
दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बता दें कि ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के प्रोमो और फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने को लगाने की मांग को लेकर जनहित याचिका जारी की गई थी। जिसके बाद आज दिल्ली हाईकोर्ट ने इस जनहित याचिका हो खारीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: देहरादून: ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर
कोर्ट ने कहा कि इस मामले में प्रभवित लोग ही याचिका दाखिल करने का अधिकार रखते हैं। इसलिए यह जनहित से जुड़ा मामला नहीं है, लिहाज़ा हम इस PIL को खारिज कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही इस फिल्म पर विवाद जोर पकड़ने लगा। इसमें भाजपा सांसद किरण खेर के प्रसिद्ध अभिनेता पति अनुपम खेर और भाजपा सांसद रहे चर्चित अभिनेता (दिवंगत) विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने प्रमुख भूमिका निभाई है।