गुरुद्वारा नानकमत्ता में लाखों की लागत से बनेगा थारू विकास भवन: सीएम रावत
देहरादून: शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डेरा कारसेवा गुरुद्वारा के सामने पार्किंग स्थल का शिलान्यास किया। करीब डेढ़ एकड़ भूमि में जिला विकास प्राधिकरण के सहयोग से पार्किंग का निर्माण होना है। इसके लिये 95.35 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त हुई हैं।
गुरूनानक की तपस्थली का विकास करना सरकार की…
शुक्रवार को नानकमत्ता के धार्मिक डेरा कारसेवा में पंथरत्न बाबा हरवंश, बाबा फौजा सिंह व बाबा टहल सिंह की बरसी पर आयोजित अखण्ड पाठ एवं भोग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गुरूनानक की तपस्थली का विकास करना सरकार की प्राथमिकता है।
ये भी पढ़े: देवघर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 95 हजार कैश बरामद
गुरूनानक देव ने हमेशा गरीब व ईमानदारों की सेवा की…
उन्होंने कहा इस धार्मिक नगरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। नानकमत्ता के विकास में कोई कमी नही की जायेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सिक्खों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी ने हमेशा अपने अनुयायियों को धर्म और समाज की रक्षा करने का संदेश दिया। गुरूनानक देव ने हमेशा गरीब व ईमानदारों की सेवा की, वे महान संत थे।
गुरूद्वारे की मांगो को पूर्ण करने का…
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने नानकमत्ता साहिब के हरमिन्दर साहिब दरबार में मत्था टेका तथा प्रदेश के सुख समृद्धि की अरदास की। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि नानकमता गुरूद्वारा उनके संसदीय क्षेत्र में है। उन्होंने कहा कि गुरूद्वारे की मांगो को पूर्ण करने का यथा सम्भव प्रयास किया जायेगा।
ये थे मौजूत…
कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री यशपाल आर्या, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक पुष्कर सिंह धामी, प्र्रेम सिंह राणा, राजेश शुक्ला, हरभजन सिंह चीमा, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, मण्डलायुक्त राजीव रौतेला, जिलाधिकारी नीरज खैरवाल, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।