मणिपुर में आतंकियों ने असम राइफल्स काफिले पर किया हमला, CO समेत कई जवान घायल |Nation One
मणिपुर के सिंगनगाट इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सेना की टुकड़ी पर आईडी हमले की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला किया गया। इस हमले में असम राइफल्स के सीओ समेत कई जवान जख्मी हो गए।
बता दें कि 46 असम राइफल्स के कर्नल विप्लव त्रिपाठी और दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ऐसी भी खबर है कि हमले में कर्नल की पत्नी, बेटा और ड्राइवर भी घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना चुराचंदपुर जिले के सिंगनगाट के सेहकेन गांव में शनिवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हुई है।
इस हमले के पीछे मणिपुर के चरमपंथी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का हाथ बताया जा रहा है। सेहकेन जिला मुख्यालय चुराचंदपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर बेहियांग क्षेत्र में एक सीमावर्ती गांव है। सेना ने आतंकियों पर कार्रवाई के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जिस समय असम राइफल्स यूनिट के कमांडिंग अफसर के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया, तब काफिले में त्वरित प्रतिक्रिया टीम के सदस्य और अफसर के परिवार वाले शामिल थे।
सूत्रों का कहना है कि घटना में लोगों की मौत होने की आशंका है। अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।