जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे हमले की आतंकी साजिश नाकाम, सेना ने वक्त रहते डिफ्यूज की IED | Nation One
जम्मू-कश्मीर में आज पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है। आपको बता दें की आतंकियों द्वारा पुलवामा के पास एक सैंट्रो गाड़ी में IED प्लांट की गई थी, जिसकी वक़्त रहते पहचान कर ली गई। वहीं बम डिस्पोज़ल स्क्वायड ने समय रहते ही इस बम को डिफ्यूज़ कर दिया।
पुलवामा पुलिस, CRPF और आर्मी ने एक साथ एक्शन लेते हुए इस गाड़ी की शिनाख्त की और इसमें IED के होने का पता लगाया। जिसके बाद बम डिस्पोज़ल स्क्वायड को बुलाया गया और बम को डिफ्यूज़ किया गया।
बताया जा रहा है कि गाड़ी को जो आतंकी चला रहा था, वह शुरुआती फायरिंग के बाद ही वहां से भाग गया। इस मामले को अब NIA के सुपुर्द भेजा जा रहा है। इस गाड़ी को पुलवामा के रजपुरा रोड के पास शादीपुरा में गरफ्तार किया गया।
आपको बता दें की सफेद रंग की सैंट्रो कार में दो पहिया वाहन की नंबर प्लेट लगाई गई थी, जो कि कठुआ की पंजीकृत थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसे ट्रैक किया, जिसके बाद बम की तलाश की गई। बम डिस्पोज़ल यूनिट को बुलाने से पहले आसपास के इलाके को खाली कराया गया।
आपको बता दें कि इससे पहले गत वर्ष जो पुलवामा में आतंकी हमला किया गया था, वह भी इसी तरह से किया गया था। जिसमें आतंकियों द्वारा एक गाड़ी में बम प्लांट कर उसे CRPF के काफिले में घुसा दिया गया था। फरवरी 2019 में हुए उस आतंकी हमले में लगभग 45 जवान शहीद हो गए थे।