आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली वियना में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी | Nation One

ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। बता दें कि, इस्लामिक स्टेट ने अमाक समाचार एजेंसी के माध्यम से बयान जारी करते हुए वियना में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। बयान के साथ ही इस्लामिक स्टेट ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें एक शख्स को बंदूक के साथ देखा जा सकता है।

जारी की गई तस्वीर में व्यक्ति को “अबू दुग्ना अल-अलबनी” के रूप में पहचाना गया है। साथ ही साथ बयान में कहा गया है कि उसने सोमवार को वियना में भीड़ पर हमला किया था, जिसमें पुलिस की गोली मारे जाने से पहले उसने मशीन गन से कई लोगों पर हमला किया था। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत कुल 17 लोग घायल हुए हैं, जिसमें सात की हालत नाजुक है।

वहीं, ऑस्ट्रिया के गृहमंत्री कार्ल नेहैमर ने गोलीबारी की इस घटना को ‘इस्लामिक आतंकवाद’ करार दिया है। चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने कहा है कि, यह निश्चित रूप से आईएस का हमला था। गृहमंत्री ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पुलिस की कार्रवाई में मारा गया हमलावर ऑस्ट्रिया का नागरिक था, जो आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रभावित था। उसके पास मेसोडोनिया की नागरिकता भी थी।