हरिद्वार वन प्रभाग की रसियाबड़ रेंज में नेशनल हाईवे पर बिगड़ैल जंगली हाथी का आतंक।
बिगड़ैल हाथी की वजह से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
नेशनल हाईवे पर आते जाते वाहनों का बिगड़ैल हाथी करता है पीछा।
रसियाबड़ रेंज में नेशनल हाईवे पर वन प्रभाग हरिद्वार द्वारा 11 जगह चिन्हित कर एनएचएआई को दी गई है जानकारी।
इन 11 स्थानों पर हाथी करते है विचरण।
वन प्रभाग के अनुसार काफी कोशिशों के बावजूद इसके नेशनल हाईवे ऑथोरिटी नही करती व्यवस्थाये दुरुस्त।