कश्मीर की टेंशन और बढ़ी, अमित शाह ने गृह सचिव-NSA के साथ की अहम बैठक
कश्मीर: कश्मीर में पिछले तीन दिनों से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, इसी अफरा-तफरी के बीच अब सियासी बाजार भी गरमा गया है। कश्मीर में चल रही टेंशन को लेकर पक्ष तथा विपक्ष ने एक दूसरे को घेरना शुरु कर दिया है। इसी तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को संसद में गृह सचिव राजीव गौबा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकरा अजीत सिंह डोभाल के साथ मुलाकात की। आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से कश्मीर में लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है, और इसी के साथ अमरनाथ यात्रा पर भी रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस: आरोपी विधायक से पूछताछ करने जेल पहुंची सीबीआई, दस्तावेजों की भी होगी जांच
आखिरकार अमरनाथ यात्रा पर रोक लगने के कारणों का जवाब मिल गया है। सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली, जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया था। आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए एडवाइजरी की गई थी और अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था, साथ ही अमरनाथ यात्री अमरनाथ यात्रा मार्ग में जहां कहीं भी हैं वो अपने-अपने घरों की तरफ लौटने की कोशिश करें, क्योंकि उनपर हमले की बड़ी साजिश रची जा रही है।