Temple Accident : इंदौर के पटेल नगर इलाके में रामनवमी उत्सव के दौरान श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की छत गिरने से कई लोग कुएं में गिर गए।
इस दुखद हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार की सुबह तक मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। अभी भी लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
Temple Accident : इंदौर के डीएम ने दिया बड़ा अपडेट
इंदौर के डीएम इलिया राजा टी ने मरने वालों की संख्या पर कहा कि 50 से अधिक लोग कुएं में गिर गए। जिनमें 35 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही बताया कि ज्यादातर लोग एक ही परिवार के हैं।
इलिया टी राजा ने कहा इस हादसे में कई बच्चे भी शामिल हैं। राहत एवं बचाव का कार्य अभी भी जारी है। कल देर रात सेना की टीम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाया गया था।
इलिया टी राजा ने बताया कि इस हादसे में तकरीबन 16 घायल लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इसके साथ ही दो अन्य व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।
डीएम ने बताया कि प्रशासन को लापता लोगों की जो सूची मिली थी, उनमें से अभी भी एक व्यक्ति की जानकारी नहीं मिल पाई है, उसे भी खोजने का प्रयास किया जा रहा है। इलिया टी राजा ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसको दंडित किया जाएगा।
Temple Accident : कई लोग हवन के दौरान बावड़ी में गिरे
इंदौर के पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के मौके पर भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए आए थे। इसी दौरान ऊपर की छत अचानक से गिर गई, जिसके बाद कई लोग बावड़ी में गिर गए।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हवन के दौरान बावड़ी की छत पर लोगों की संख्या अधिक थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ ।
Also Read : NEWS : रामनवमी पर बड़ा हादसा, बावड़ी की छत धंसने से 19 की मौत…मुआवजे का ऐलान | Nation One