मुबंई: टेलीविजन क्वीन एकता कपूर कई वेब सीरीज लांच करने के साथ डिजिटल क्षेत्र में हलचल मचा रही है। कई शहरों में उनकी आगामी वेब सीरीज ‘अपहरण’ की धमाकेदार लांचिंग हो चुकी है। बता दें कि कुंभ नगरी हरिद्वार में भी उनकी इस नई वेब सीरीज की शूटिंग हुई थी। जिसकी वजह से यह शहर अब उनके लिए खास बन गया है।
यह भी पढ़ें: अक्षय-रजनीकांत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8 वें दिन में बनाया एक और रिकॉर्ड
वही अब वह 11 दिसंबर को अपने पिता जितेंद्र कपूर के साथ हरिद्वार पहुंचेंगी। एकता अपने पिता अभिनेता जितेंद्र कपूर के साथ महाआरती करेंगी। कुंभ नगरी हरिद्वार की खूबसूरती ने एकता का ध्यान आकर्षित किया है। जिसके चलते वह अब अपने पिता अभिनेता जितेंद्र कपूर के साथ महाआरती करेंगी। वह यहां अपनी वेब सीरीज की सही शुरुआत के लिये आशीर्वाद लेने पहुंच रही हैं।‘अपहरण’ वेब सीरीज के सारे कलाकार माही गिल, अरुणोदय सिंह, वरुण वडोला और निधि सिंह भी आरती के दौरान उनके साथ शामिल होने वाले हैं।