तेजरफ्तार डंपर ने बाइक को रौंदा, दो जख्मी
हल्द्वानी में रामपुर रोड पर तेजरफ्तार डंपर ने शहर की ओर से आ रही बाइक को रौंद डाला। हादसे में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। एक घायल की हालत गंभीर है। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं लगातार हादसों के बावजूद शाम को रामपुर रोड पर अनियंत्रित गति से दौड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
हादसा करीब साढ़े आठ बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डंपर पंचायत घर से शहर की ओर अनियंत्रित गति से जा रहा था। जबकि बाइक सवार मुन्ना पांडे (39) निवासी बिहार और बंटी (21) निवासी फूलचैड़ पंचायत घर की ओर आ रहे थे। गंगू दा ढाबा से कुछ आगे धर्मकांटे के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मुन्ना और बंटी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
फरार चालक की हो रही तलाश
लोगों ने निजी वाहनों से दोनों घायलों को एसटीएच भेजा। टीपीनगर चैकी प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। वहीं फूलचैड़ निवासी ठेकेदार मुकेश ने बताया कि मुन्ना उनके अधीन मिस्त्री और बंटी मजदूरी का काम करता है।