Tehri Accident : उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक अनियंत्रित कार ने तीन लोगों की जान ले ली है. इस घटना में सोमवार शाम को टिहरी के बौराड़ी क्षेत्र में पैदल जा रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस घटना के संबंध में टिहरी के अपर पुलिस अधीक्षक जे आर जोशी ने बताया कि कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान हो चुकी है. रीना नेगी अपनी दो भतजियों अग्रिमा नेगी और अन्विना के साथ पालिका कार्यालय रोड पर शाम 7 बजे टहल रही थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
Tehri Accident: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रीना नेगी अपनी दोनों भतीजियों के साथ टहल रही हैं. इसी बीच कार तेजी से आती है और तीनों को कुचल देती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी। घटना होते ही वहां भीड़ लग जाती है. इस घटना को देखकर रूह काँप उठी।
https://x.com/nationonetv/status/1805530609894252878?s=48
Tehri Accident: मौके पर हो जाती है मौत
इसी दौरान जाखणीधार खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली की तेज रफ्तार कार ने तीनों को कुचल दिया.पुलिस ने बताया कि रीना नेगी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अग्रिमा और अन्विता की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
Tehri Accident: लोगों द्वारा मौके पर ही कार चालक घेर लिया गया
स्थानीय लोगों ने कार चालक बौराड़ी निवासी डीपी चमोली को मौके पर ही घेर लिया था। चमोली जाखणीधार ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी है। अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी ने बताया कि रीना के पति रविंद्र नेगी की तहरीर पर कार चालक डीपी चमोली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट : भावना जोशी
Also Read : Tehri Accident : उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक हादसा, पांच लोगों की मौत | Nation One