टिहरी हादसा: इलाज के दौैरान एक और बच्चे की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
टिहरी: बीते दो दिन पहले उत्तराखंड के टिहरी में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया। टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक में लंबगांव-मदननेगी मोटर मार्ग पर हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल हुए बच्चों में से आज सुबह उपचार के दौरान एम्स हॉस्पिटल में एक और बच्चे की मौत हो गई है, जिससे अब मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, केंद्र सरकार के इन पांच अस्पतालों में हो रही भर्ती
वहीं बाकि 10 घायल छात्र-छात्राओं का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनमें से पांच बच्चों को जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती करया गया है जबकि चार बच्चों का ऋषिकेश में और एक बेस चिकिस्सालय श्रीनगर में भर्ती है। बच्चें की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।