ऑकलैंड में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, न्यूजीलैंड को सात विकेट से दी मात
दिल्ली: भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में सात विकेट से मात दी है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली। अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला 10 फरवरी दिन रविवार को हेमिल्टन में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: Valentine’s Day पर KRK ने करण जौहर से की ऐसी डिमांड, फैन्स भी हो गए Shocked
ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने सात गेंद शेष रहते सात विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 50, शिखर धवन ने 30, विजय शंकर ने 14 तो ऋषभ पंत ने नाबाद 40* और एमएस धोनी ने नाबाद 20 रन बनाए।