इंग्लैंड के खिलाफ भगवा जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया, देखिए तस्वीरें
मुबंई: वर्ल्ड कप में 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया एक नए अवतार में मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ ऑरेंज जर्सी में नजर आएगी। बीसीसीआई ने शुक्रवार को ऑफिशल किट स्पॉन्सर नाइकी ने इस जर्सी को लॉन्च किया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को नई जर्सी की तस्वीर को ट्वीट किया। देखें, नई जर्सी में क्या है खास और इसमें कैसी दिख रही है टीम इंडिया।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 पर्दे पर हुई रिलीज, पहले ही दिन कमाए इतने करोड़
जर्सी पूरी तरह ऑरेंज नहीं है। इसमें भी ब्लू कलर है जो टीम इंडिया की नियमित जर्सी के रंग से काफी गाढ़ा है। जर्सी के पीछे हिस्सा और बांह पूरी तरह ऑरेंज है। लेकिन सामने का हिस्सा डार्क ब्लू में है। कॉलर भी डार्क ब्लू है।
https://twitter.com/ICC/status/1144810414028533760