
सीएम योगी से आशीर्वाद लेने लखनऊ पहुंचे रविकिशन, गठबंधन पर जमकर सांधा निशाना
गोरखपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को बतौर प्रत्याशी चुनावी अखाडे़ में उतारा है। जिसके बाद रवि किशन ने आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। वही मुख्यमंत्री से आशीवार्द लेकर वह आज से क्षेत्र में प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़ें: देशभर में बारिश और तूफान ने मचाया कहर, अब तक 40 लोगों की हो चुकी मौत
रवि किशन ने कहा कि इस चुनाव में यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी। भ्रष्टाचार व वंशवाद हारेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी बहुमत से फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। रवि किशन ने यूपी में बने सपा-बसपा व रालोद गठबंधन को भी निशाने पर लिया और कहा कि ये सब दिखाता है कि जब एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनता है तो कैसे कुछ लोग उसे हटाना चाहते हैं।