Jammu Kashmir : कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने की कश्मीरी पंडित की हत्या | Nation One

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत जारी है। ताजा खबर शोपियां से आ रही है। यहां कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, पूरन कृष्ण भट को शोपियां के चौधरी कुंड चौराहे के पास गोली मारी गई। घटना शनिवार सुबह की है। उस समय पूरन कृष्ण भट अपने घर के बाहर थे। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए और उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

Jammu Kashmir : हमलावर की तलाश

सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के जवान पहुंचे। सेना ने पूरे इलाके के घेर लिया और हमलावर की तलाश की जा रही है। हाल के दिनों में आतंकियों ने कश्मीर में टारगेट किलिंग का तरीका अपनाया है।

निशाना बनाकर गैर मुस्लिमों की हत्या की जा रही है। पिछले दिनों ऐसे मामले सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गैर मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर किया था। ताजा घटनाक्रम के बाद कश्मीरी हिंदुओं में गुस्सा है।

Jammu Kashmir : जम्मू में सड़कों पर उतरे लोग

एक और टारगेट किलिंग और एक और कश्मीरी पंडित की हत्या का असर जम्मू में देखने को मिला। यहां लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

Also Read : Jammu-Kashmir : 30 साल बाद हटा ‘दहशत का पर्दा’, कश्मीर को मिला पहले मल्टीप्लेक्स का तोहफा | Nation One