तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं दया बेन का किरदार
मुंबई: चर्चित कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के शो में कई दिनों से दया बेन यानि कि दिशा वकानी की जगह खाली हो रखी है। दर्शक अभी भी उम्मीद लगाए बैठे है कि दया बेन (दिशा वकानी) की शो में वापसी होगी। लेकिन अब खबर आ रही है कि दिशा वकानी इस शो में वापसी नहीं करेगी। दिशा वकानी की शो में वापसी ना करने की खबर को लेकर उनके फैंस खुश नही है। लेकिन अब शो में दया बेन की वापसी पर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट में लगी मुहर, बस्तर में हर परिवार को भूपेश सरकार देगी दो किलो गुड़
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक बड़े अच्छे लगते हैं, हमने ली शपथ जैसे शोज कर चुकी विभूति शर्मा ने दयाबेन के किरदार के लिए मॉक टेस्ट दिया है। खबर के मुताबिक दिशा की जगह अब एक्ट्रेस विभूति शर्मा, दया बेन का किरदार निभा सकती हैं।हालांकि शो के मेकर्स और विभूति में से किसी ने भी इस खबर की ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की है।