मलबा गिरने से टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे बंद, यात्री परेशान
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) में सिन्याड़ी के पास अचानक पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आ गिरा। मलबे में बारहमासी सड़क कटिंग के काम में लगी दो पोकलैंड मशीनें दब गईं। एनएच पर वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है, इस कारण चंपावत और टनकपुर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जिला मुख्यालय से करीब 42 किमी दूर सिन्याड़ी के पास अचानक पहाड़ी से काफी मलबा सड़क पर आ गया। सड़क के किनारे खड़ी एक पोकलैंड पूरी तरह से मलबे के नीचे दब गई है। दूसरी आंशिक रूप से दबी हुई है। एलटी शिक्षकों की परीक्षा की वजह से रविवार को बारहमासी सड़क की कटिंग का कार्य बंद था।
मलबा हटाने का कार्य हुआ शुरू
चल्थी से पुलिस चैकी प्रभारी पीआर विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य शुरू करा दिया है। सड़क पर काफी मलबा आया हुआ है, जिसे सुबह नौ बजे तक हटाया जा सकेगा। मौके दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन फंस गए हैं। इनमें सौ से अधिक यात्री भी बताए जा रहे हैं।
पुलिस-प्रशासन ने टनकपुर और चंपावत दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 या आपदा नियंत्रण कक्ष 1077 से पूछताछ कर ही यात्री आगे बढ़ें। डीएम डॉ.अहमद इकबाल ने आपदा प्रबंधन की टीम को रास्ता खोलने के उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।