
TamilNadu: यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर देवर ने किया दिल दहलाने वाला काम, जला दिया महिला और बच्चे को जिंदा | Nation One
TamilNadu: तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के नाथम गांव से एक दिल को दहला देने और रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि गांव में एक व्यक्ति ने एक महिला और उसके डेढ़ साल के बच्चे को जिंदा जला दिया।
य़ह घटना जितनी सुनने मे खौफनाक लग रही है इसकी सच्चाई उससे भी ज्यादा डरावनी है। दसइसल इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि उसका देवर है, और यह घटना शनिवार 2 मार्च की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबित पीड़ितों की पहचान 22 साल की अंजलाई और उसके बच्चे मलारविझी के रूप में हुई है। अंजलाई की शादी दिहाड़ी मजदूर शिवकुमार से हुई थी। शिवकुमार ज्वाइंट परिवार के रूप में एक साथ रहते थे। शिवकुमार के 30 वर्षीय भाई करुप्पैया ने कथित तौर पर अंजलाई के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे प्रताड़ित भी करता था।
TamilNadu: देवर का रोद्र रूप आया सामने
वहीं जब शिवकुमार काम करने के लिए सुबह घर से चला गया तो उसकी पत्नी अंजलाई अपने बेटे को साथ लेकर भेड़-बकरियों को चराने को चली गई। लेकिन इसदौरान शिवकुमार के भाई करुप्पैया ने अंजलाई का पीछा किया और उसका यौन शोषण करने का प्रयास किया।
बता दें कि जब अंजलाई विरोध करते हुए मदद के लिए चिल्लाने लगी तो कररूपैया ने मां बच्चे पर धारदार हथियार से हमला करके उन्हें घायल कर दिया।
इसके बाद कररूपैया ने दोनों घायलों को आग के हवाले कर दिया।
इसे भी पढ़े – Breaking News: तेज कार ने उड़ा दिया रिक्शा चालक को, देखिए वीडियो | Nation One
घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने करुप्पैया की पिटाई कर दी।
पीड़िता के पति शिवकुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने करुप्पैया के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया और आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया।