तमिलनाडु : 7 साल के मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या, पढ़े पूरी खबर | Nation One
देश में कोरोना महामारी के बीच मानवता को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। तमिलनाडु के पुडुकोट्टई के एक गांव में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई है। बता दे की इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है गया।
वही मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतका के परिजन को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, बच्ची 30 जून को लापता हो गई थी। अगले दिन उसके परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
7 साल की मासूम (जयप्रिया) के साथ 3 अज्ञात लोगों ने बेरहमी से बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर शव को पुडुकोट्टई जिले के अवुदैयारकोविल के पास अंबल गांव में एक झाड़ी में फेंक दिया।
मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुदुक्कोट्टई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है। वही पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर हुआ हल्ला:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर के जरिए हैशटैग #JusticeForJayapriya ट्रेंड हो रहा है। ट्विटर यूजर्स इसी हैशटैग पर अपनी अपनी प्रतिकिय्रा देते हुए मासूम जयप्रिया के न्याय की मांग कर रहे हैं।
https://twitter.com/SerpentLeo/status/1278608448913989632
Is there any humanity left in this world???. Bastards what the hell u have done to that little princess. It really feels ashamed to live among this kind of people. Either they should be hanged or encountered before public.
RIP little princess#JusticeforJayapriya@CMOTamilNadu pic.twitter.com/wks4aNf0MD— Mohanraju Pillai (@mohan4167) July 2, 2020