दिल्ली दंगों से सबक लेते हुए रिसड़ा में सीआरपीएफ ने निकाला मार्च

हुगली : शुक्रवार को अचानक बूटों के तेज ध्वनि से रिसड़ावासी एक वक्त के लिए चौक उठे। धूल उड़ाती दर्जनों बूट में सीआरपीएफ के जवान टहलकदमी करते नजर आए, तो लोगों को यह बात समझते देर नही लगी की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीआरपीएफ की टुकड़ी गश्त लगा रही है।

सीआरपीएफ के जवानों ने खासकर रिसड़ा के सभी गली मोहल्लों में गश्त लगाकर लोगों को आश्वस्त कर दिया कि किसी भी तरह की आशंकाओं से डरना या घबराने की जरूरत नही। सेना के जवान उनकी सुरक्षा में हाजिर हैं, गौर हों कि रिसड़ा उप शहर में सभी समुदाय के लोग निवास करते हैं। दिल्ली में हुई हिंसा की घटना से सबक लेते हुए जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी संदिग्ध जगहों की कड़ी निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी अराजक तत्व अपने नापाक मंसूबे में कामयाब न हो सके और आगजनी हिंसा तोड़फोड़ कत्लेआम की योजना बनाएं जाने से पहले उसे नाकामयाब कर दी जाय।

सीआरपीएफ की एक कंपनी रिसड़ा उप शहर पहुंची। रिसड़ा थाना प्रभारी प्रबीर दत्त और एसीपी 2 ने सीआरपीएफ जवानों का नेतृत्व किया। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में गश्त लगायेगी और सुरक्षा का जायजा लेगी। रिसड़ा पुलिस इलाकों का परिदर्शन कराने में मदद करेगी।

 

हुगली, पश्चिम बंगाल से जय चौधरी की रिपोर्ट