Tajinder Bagga Arrested: तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, कपिल मिश्रा बोले- सच्चे सरदार से इतना डर क्यों! | Nation One
Tajinder Bagga Arrested: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तेजिंदर बग्गा के खिलाफ साइबर सेल में केस दर्ज किया था, उसी आधार पर पुलिस तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि इस मामले को लेकर सियासत में काफी गर्मी देखने को मिल रही है। पंजाब की भगवंत मान सरकार से भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: अर्पिता खान की ईद पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने लगाई रौनक, इस कपल ने खींचा सबका ध्यान | Nation One
वहीं बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह ने शुक्रवार को बताया, ‘आज सुबह 10-15 पुलिसकर्मी हमारे घर आए और तजिंदर को घसीटकर बाहर निकाला।
जब मैंने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल फोन उठाया, तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा।
क्यों किया गया Tajinder Bagga को गिरफ्तार
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी पंजाब पुलिस की एक टीम बग्गा के घर पहुंची थी।
जिसकी जी जानकारी बग्गा ने ट्वीट करकर दी थी। दरअसल बग्गा पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में पटियाला में केस दर्ज हुआ था।
बग्गा ने अपने ट्विटर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए एक ट्वीट को पिन करा और लिखा कि, ‘अरविंद केजरीवाल अगर तुम्हे लगता है कि झूठे केस से डरा लोगे तो ये तुम्हारी गलतफहमी है, जितनी ताकत हैं न उतने केस दर्ज कर, फिर भी तुम्हारी पोल इसी तरीके से खोलता रहूंगा।’
Tajinder Bagga Arrested: पटियाला में बग्गा के खिलाफ हुई थी FIR दर्ज
बता दें कि पटियाला में बग्गा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा BJYM के राष्ट्रीय सचिव ने कहा था कि एक नहीं 100 FIR कर लें।
केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को झूठा बोलेंगे तो वह भी जरूर बोलेंगे। अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर ठहाके लगाएंगे तो वह बोलेंगे। फिर चाहे उसके लिए उन्हें जो अंजाम भुगतना पड़े।
इसे भी पढ़े – Lock Upp: कंगना के अत्याचारी जेल में ‘वार्डन’ बनकर पहुंचीं तेजस्वी प्रकाश, इस स्पेशन पावर से करेंगी वार | Nation One
केस दर्ज होने के बाद बग्गा ने एक वीडियो भी जारी किया था कि अरविंद केजरीवाल और पंजाब सरकार अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है।
साथ ही बग्गा ने केजरीवाल को कश्मीर पंडितों से माफी मांगने को भी कहा था। बग्गा का आरोप था कि केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है।
दिल्ली बीजेपी ने किया बग्गा की गिरफ्तारी का विरोध
वहीं दिल्ली बीजेपी ने बग्गा की गिरफ्तारी का विरोध किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘तेजिंदर पाल बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान उनके घर से गिरफ्तार करके ले गए।
तजिंदर बग्गा एक सच्चे सरदार हैं, उन्हें इस तरह की हरकतों से न तो डराया जा सकता है और न ही कमजोर किया जा सकता है।
एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों? इसके अलावा कपिल मिश्रा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा पंजाब की पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल के पर्सनल नाराजगी, निपटाने के लिए किया जा रहा है। ये पंजाब का, पंजाब के जनादेश का अपमान है।
इसे भी पढ़े – Yashoda First Look Teaser Video: साइंस फिक्शन में Horror का तड़का लेकर आ रही है सामंथा की नई फिल्म यशोदा । Nation One
तजिंदर बग्गा के साथ आज सारा देश खड़ा है। केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए।