उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी, पांच और मरीजों में हुई पुष्टि
देहरादून: उत्तराखंड में स्वाइन प्लू का कहर लगातार जारी है। यहां एक के बाद एक स्वाइन फ्लू ने नए मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि राजधानी देहरादून में पांच और नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें से चार मरीज देहरादून और एक मरीज उत्तरकाशी का रहना वाला है। बता दें कि इससे पहले भी उत्तराखंड में कई मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। और इसके साथ ही इस बीमारी से कई मरीजों की मौत भी हो गई है।
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौक़े पर कश्मीर घाटी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 आंतकी ढेर, 5 जवान घायल
बता दें कि उत्तराखंड में अब तक स्वाइन फ्लू का वायरस 41 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें से 12 लोगों की मौत भी स्वाइन लू से हुई है। अकेले श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में स्वाइन फ्लू से नौ मरीजों की मौत हुई है। जबकि मैक्स अस्पताल में दो और सिनर्जी अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार स्वाइन फ्लू से पीड़ित 14 मरीजों का उपचार देहरादून के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा को ऑनलाइन TRP में लगा तगड़ा झटका, इस शो ने फिर नंंबर वन पर मारी बाजी
स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय अधिकारियों को सूझ नहीं रहा है कि आखिर जानलेवा साबित हो रहे एच-1एन-1 इंफ्लूएंजा वायरस की रोकथाम व नियंत्रण के लिए किस तरह के प्रभावी कदम उठाए जाए। इतना जरूर कि स्वास्थ्य महकमा एडवाइजरी पर एडवाइजरी जारी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री जरूर कर रहा है।