उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी, एक और मरीज की हुई मौत
देहरादून: स्वाइन फ्लू का कहर उत्तराखंड में लगातार देखने को मिल रहा है। ताजा मामला राजधानी देहरादून का है। जहां स्वाइन फ्लू से पीड़ित हरिद्वार निवासी महिला कीश्री महंत इंदिरेश अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वही इसी के साथ तीन अन्य मरीजों में भी स्वाइन प्लू की पुष्टि हुई है।
य़ह भी पढ़ें: सावधान! अगले 24 घंटों इन पांच जिलो में होगी बारिश और ओलावृष्टि, बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार निवासी 31 वर्षीय महिला को कुछ दिन पूर्व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद बुधवार को महिला की उपचार के दौरान ही मौत हो गई। वही अभी तक राजधानी में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है।
य़ह भी पढ़ें: कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर किया ग्रेनेड हमला, तीन नागरिक घायल
वहीं, तीन नए मरीजों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। तीनों मरीजों का श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में उपचार चल रहा है। अब श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कुल आठ और मैक्स अस्पताल में एक मरीज भर्ती है। उन्होंने बताया कि कुल 51 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।