देहरादून में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी, चार और मरीजों में हुई पुष्टि, अबतक 9 की हो चुकी मौत
देहरादून: राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू का कहर अभी भी जारी है। अभी हालही में कुछ मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी जिससे एक विदेशी महिला समेत नौ लोगों की मौैत हो चुकी है। वही राजधानी में एक बार फिर से स्वाइन फ्लू ने चार और लोगों को अपने चपेटे में ले लिया है। इनके साथ ही राजधानी में स्वाइन फ्लू से पीड़ितों की संख्या 19 तक पहुंच गई है। जबकि एक विदेशी समेत नौ लोगों की मौत हो चुकी है। नौ अन्य मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर से लकदक हुई उत्तराखंड की पहाड़ियां, मसूरी में भी हुई सीजन की पहली बर्फबारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती चार मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जांच रिपोर्ट में उनके स्वाइन फ्लू पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कुल पांच और मैक्स और सिनर्जी अस्पताल में दो-दो मरीज भर्ती हैं। नौ मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक मरीज अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चला गया है।