प्रदेश में लगातार बढ़ रहा स्वाइन फ्लू का कहर, एक और मरीज की हुई मौत
देहरादून: प्रदेश मेंं स्वाइन फ्लू का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वही इसी के साथ स्वाइन फ्लू से मरने वाले मरीजों की संख्या भी अब बढ़ती ही जा रही है। वही बुधवार को एक और मरीज की मौत होने से लोगों में दहशत बढ़ गई है। अब तक स्वाइन फ्लू से मरने वाले मरीजों की संख्या 18 हो चुकी है। वही मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालट से मिली जानकारी के अनुसार श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती 28 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गई। रिपोर्ट में सहारनपुर निवासी महिला मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही स्वाइन फ्लू से मरने वालों की कुल संख्या 18 तक पहुंच गई है, जिनमें से 16 की मौत श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में हुई।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, कहीं झमाझम बारिश तो कहीं बर्फबारी से साथ शुरू हुई सुबह
वही, 14 नए मरीजों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें से 6 मरीज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, पांच मैक्स अस्पताल, दो दून अस्पताल और एक कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक कुल 95 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 14 नए मरीजों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें से छह मरीज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, पांच मैक्स अस्पताल, दो दून अस्पताल और एक कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक कुल 95 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।