Swati Maliwal ने अपनी X प्रोफाइल से हटाई CM केजरीवाल की फोटो, किया एक और खुलासा | Nation One
Swati Maliwal : आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की प्रोफाइल फोटो बदल दी है। स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में शुक्रवार को आप नेता आतीशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उन्होंने यह फैसला किया।
दरअसल, आतिशी ने स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया कि वह भाजपा की साजिश का हिस्सा हैं। उनको भाजपा ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने के लिए भेजा था। अपनी ही पार्टी से खुद पर गंभीर आरोप लगने के बाद उन्होंने यह फैसला किया।
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि आतिशी ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, बीजेपी बौखला गई है। इसी के चलते बीजेपी ने साजिश रची।
जिसके तहत 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया। स्वाति मालीवाल चेहरा थीं और इस साजिश का मोहरा थीं। उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था, लेकिन सीएम उस वक्त वहां नहीं थे, इसलिए वह बच गए।
Swati Maliwal के साथ हुई थी बदसलूकी- संजय सिंह
आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्वीकार किया था कि स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी हुई थी। उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवला ने मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है। वह विभव कुमार पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
Swati Maliwal : गुंडे के दबाव में आई पार्टी
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक्त आने पर सब सच सामने आएगा।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बदसलूकी मामले में पार्टी ने इसको भाजपा की साजिश बता दिया है।
दिल्ली सरकार में मंत्री व आप नेता आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने भाजपा के साथ मिलकर साजिश रची है। वह झूठ बोल रही हैं कि उनके साथ मारपीट हुई है। आपको बता दें कि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कुछ दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में माना था कि सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी हुई है।
Also Read : Health : जरूरत से ज्यादा पनीर का सेवन कर सकता है नुकसान, हो सकती है ये परेशानी | Nation One