
संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार का शव जंगल में मिला, परिवार में मचा कोहराम
कोटद्वार: उत्तराखंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। कोटद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार का शव जंगल में मिला है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शव दुगड्डा-कोटद्वार के बीच पांचवें मील के…
पुलिस ने बताया कि मृतक पंकज शर्मा का शव दुगड्डा-कोटद्वार के बीच पांचवें मील के जंगलों में मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुगड्डा-कोटद्वार क्षेत्र में मृतक की स्कूटी सड़क किनारे लावारिश हालत में मिली है। मृतक कुछ समय से एक अखबार में काम कर रहा था। मामले के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं इसकी सूचना परिवार को दे दी गई है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।